टाईम नहीं है तो टेंशन न लें...हमें करें फोन ! पटना व अन्य जगहों पर मकान-स्कूल-कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स-हॉस्पिटल बनवाना हुआ आसान, सभी झंझटों से छुटकारा दिलायेगी यह कंपनी

PATNA: अगर आपके पास राजधानी पटना व अन्य जगहों पर मकान-स्कूल-कॉमर्शियल कॉप्लेक्स,हॉस्पिटल  बनाना चाहते हैं. इसके लिए जमीन है,पैसा भी है पर निर्माण के लिए समय नहीं है तो थोड़ा भी चिंतित नहीं होना है. सिर्फ एक फोन कॉल करना है और समस्या का समाधान हो जायेगा. मकान-स्कूल-हॉस्पिटल बनाने के लिए न आपको सामाग्री खोजने की जरूरत पड़ेगी और न मजदूर और ठेकेदार. सभी तरह की समस्या का समाधान एक ही जगह पर हो जायेगा. आपको किस टाईप का निर्माण कराना है ,सिर्फ यही बताना होगा और पैसा देना होगा. बाकि की सारी जिम्मेदारी कंपनी उठायेगी. आप न्यूनतम 111 दिन या चार महीने में 1.5 कट्ठे में निर्मित घर में गृह प्रवेश कर सकते हैं. इस तरह से आपका समय बचेगा, मेहनत बचेगा और टेंशन से भी पूरी तरह से छूटकारा मिल जायेगा. सारी जिम्मेदारी कंपनी उठायेगी. राजधानी में अब मेट्रोपॉलिटन सिटी की तरह सारी व्यवस्था उपलब्ध है. आप इस विश्वस्नीय कंपनी से मेल आईडी या फोन से संपर्क कर सकते हैं. आप RK CONTRACTOR कंपनी के तीन फोन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं. यह नंबर है- 9234152722, 9234194188 और 9065453119.  

सामाग्री और बिना सामाग्री के दोनों तरह की है सुविधा..

अगर आप पटना में या बिहार के किसी शहर में अपना एक आशियाना बनाने की सोंच रहे हैं तो हो जाइए तैयार. आपके लिए पटना में RK CONTRACTOR नाम की प्रोफेशनल कंपनी मैदान में उतरी है. यह कंपनी आपके हिसाब से मकान, दुकान, कॉमर्शियल कंप्लेक्स का नक्शा बनवाने, नक्शा पास कराने, से लेकर अन्य काम करा देगी. RK CONTRACTOR कंपनी दो तरह से निर्माण कार्य करायेगी. पहला मेटेरियल के साथ और दूसरा बिना मेटेरियल के. अगर आप चाहते हैं कि हमें कुछ नहीं करना है, सिर्फ पैसे देना है तो आप सामाग्री के साथ का ऑप्शन चुन सकते हैं. अगर आपकी चाहत है कि निर्माण सामाग्री खुद दें और कंपनी निर्माण कार्य कराए तो वह भी किया जा सकता है. कंपनी दोनों तरह के ऑप्शन पर काम करती है. इसके लिए अलग-अलग रेट तय है. निर्माण सामाग्री के साथ भवन निर्माण का एग्रीमेंट करने पर कंपनी आपको पूरी लिस्ट देगी कि हम किस स्तर की सामाग्री का प्रयोग करेंगे. इसकी पूरी जानकारी आपको दी जायेगी. ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इसके अलावे RK CONTRACTOR कंपनी घर खरीदना, बेचना, इंटीयिरियर वर्क,डिजाइनिंग,फूल फर्निसिंग वर्क पर काम करती है.

Nsmch
NIHER

कंपनी के वेबसाईट-मेल के माध्यम से कर सकते हैं संपर्क  

RK CONTRACTOR कंपनी का हेड ऑफिस पटना में है. राजधानी के एक्जीविशन रोड स्थित पी. मॉल (बी ब्लॉक तीसरा तल्ला) स्मार्ट बाजार के पीछे अवस्थित है. आप इस कंपनी को मेल admin@contractorrk.com भेजकर भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं. इसके अलावे फोन के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं. फोन नंबर है...9234152722, 9234194188 और 9065453119. कंपनी के सीएमडी रंजीत कुमार झा ने बताया कि ग्राहकों को हर तरह से सुविधा प्रदान की जायेगी. आने वाले दिनों में कई अन्य वर्क लाये जायेंगे.