छपरा में बाइक के लिए दहेजलोभियों ने ली नवविवाहिता की जान, परिजनों में मचा कोहराम

CHAPRA : जिले में दहेज़ को लेकर एक नवविवाहिता की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की ससुराल वालों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। इस संबंध में मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर नवविवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत छोटा तेलपा मोहल्ला की है। जहां स्थानीय निवासी मोहन महतो के पुत्र सुदीश महतो से अनु कुमारी की शादी हुई थी। इसी साल 15 मई को हिन्दू रीति रिवाज से विधि विधान पूर्वक दोनों की शादी हुई थी।
शादी में लड़की के मायके वालों ने अपने सामर्थ्य अनुसार सामान,नकद राशि सहित अन्य सामान भी दिया था। लेकिन ससुराल वाले दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण उसके साथ मारपीट करके प्रताड़ित करते रहते थे। बाद में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिया। जिसके बाद ससुराल वाले घर बंद कर फरार हो चुके हैं। घटना की सूचना के बाद अनु के परिवार वाले पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा भगवानपुर निवासी रामाशीष रावत की पत्नी रेखा देवी रोते-पीटते छोटा तेलपा पहुंची। जहां उसके द्वारा इस घटना की सूचना नगर थाना को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
इस मामले में मृतिका नवविवाहिता की मां रेखा देवी ने बताया कि अनु के पिता दूसरे राज्य में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन लोगों ने हिंदू रीति-रिवाज और दान-दहेज के साथ अपनी 19 वर्षीय पुत्री अनु की शादी नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी सुदीश महतो से विगत 15 मई को धूमधाम से की थी। शादी के बाद ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर उसके द्वारा बताया गया कि साल भर में कर्ज चुकाने के बाद अगले साल बाइक भी दे देंगे। इसके बावजूद उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहते थे।
माँ ने बताया की कुछ दिन पहले वह अपनी बेटी को ले जाने के लिए आई थी। वह अपनी बेटी को ले जा रही थी। लेकिन ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट कर रोक लिया। उनकी बेटी को पुनः अपने घर ले गये और वह किसी तरह अपने घर चली गई। जिसके बाद उसकी बेटी ने फोन कर बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही है और रात्रि में उन लोगों ने मारपीट करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है। समाचार लिखे जाने तक तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट