सिवान में शॉर्ट सर्किट से दर्जनों बीघा खेत में लगी भीषण आग, लाखों के गेंहूँ की फसल जलकर हुई राख

सिवान में शॉर्ट सर्किट से दर्जनों बीघा खेत में लगी भीषण आग, लाखों के गेंहूँ की फसल जलकर हुई राख

SIWAN : जिले के हसनपुर प्रखंड के फलपुरा पंचायत के कोहरौता में सोमवार को अचानक लगी आग से दर्जनों बीघा में लगे गेंहू के फसल जलकर राख हो गए। आग से कोहरौता तथा लहेजी के दर्जनों किसान के फसल जलकर राख हो गया हैं। 


इन किसानों में कोहरौता के नुरमोहम्मद अंसारी 8 कट्ठा, हजरत अली 3 बीघा, शहीद अंसारी 4 बीघा, उमाशंकर प्रसाद 1 बीघा, इस्लाम कुरैशी  बीघा व बसीर कुरैशी 1 बीघा व अन्य दर्जनों किसानों के अलावा लहेजी के बालेश्वर शर्मा, कमला शर्मा के अलावा दर्जनों किसानों के खेतो में लगे गेंहू के फसल जलकर राख हो गया है। 

बताया जा रहा है की आग दोपहर एक बजे के करीब अचानक शॉट सर्किट से लग गयी। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप पकड़ लिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद किसानों ने शोर मचाना शुरू किया। 

जबतक आग बुझाने व अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को बुलाते, तबतक दर्जनों किसानों के खेत जल चुके थे। वही काफी देर बाद दमकल की गाड़ियाँ पहुंची। तबतक आग पर लोग काबू पा चुके थे। इस संदर्भ में सीओ को सूचना देकर लिखित शिकायत कर मुआवजे की मांग लोगों ने की है।

सिवान से विजय की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News