बिहार तेली साहू समाज के अध्यक्ष पद के लिए डॉ यूपी गुप्ता ने किया नामांकन, कहा- पूरे समाज का मिल रहा समर्थन

पटना. बिहार तेली साहू समाज के अध्यक्ष पद का चुनावी दंगल शुरू हो गया है। चुनाव के इस गहमा गहमी के बीच अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए डॉक्टर यूपी गुप्ता ने नामांकन किया है। पटना के महाराणा प्रताप हॉल में पत्रकारों से बात करते हुए डॉक्टर यूपी गुप्ता ने कहा कि मुझे लगता ही नहीं है कि मेरे विपक्ष में कोई खड़ा है। 

डॉक्टर यूपी गुप्ता ने कहा कि जिस तरफ भी नजरे जा रही हैं हर लोग हमारे सपोर्ट में खड़े हैं और हम साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि हम भारी मतों से अपनी जीत दर्ज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मे हमारे समाज के लोगो को शिक्षित करने का कार्य करूंगा । क्यो की शिक्षा से ही पुरा समाज आगे बदेगा। 

डॉक्टर यूपी गुप्ता ने कहा कि साथ ही साथ गरीब और असहाय बच्चों के पढ़ाई के लिए साहू समाज की ओर से सुपर 50 की शुरुआत करूंगा। जिससे हमारे समाज के गरीब तबके के बच्चों के अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास जगेगा और आने वाले दिनों में हमारे बच्चे भी अपनी प्रतिभा से देश के सर्वोच्च पदो पर आसिन होकर देश की सेवा करेगा। 

Nsmch
NIHER

इस अवसर साहू भवन मे उनकी पूरी टीम व समाज के लोग भारी संख्या मे उनके समर्थन मे उपस्थित थे ।