पूर्णिया कोर्ट स्टेशन की व्यवस्था देख भड़क उठे डीआरएम, मौके पर ही अधिकारियों को लगाने लगे फटकार, दिया इस एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन की व्यवस्था देख भड़क उठे डीआरएम, मौके

PURNIA : पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने आज पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण किया । इस दौरान कोर्ट स्टेशन की व्यवस्था को देखकर मौजूद अधिकारियों को फटकार भी लगाई । साथ ही ठंड को देखते हुए यात्रियों की व्यवस्था बढ़ाने का भी निर्देश दिया । 

उन्होंने कहा कि जनहित एक्सप्रेस को सहरसा से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन तक बढ़ाने के लिए दिल्ली अप्रूवल हेतु भेजा गया है । जबकि कई अन्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी निर्देश का इंतजार है। श्री श्रीवास्तव ने पूर्णिया कोर्ट आने वाली मुख्य सड़क का भी निरीक्षण किया और सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान स्टेशन परिसर में बने पार्किंग की स्थिति का भी उन्होंने जायजा लिया

उन्होंने कहा कि अमृत स्टेशन योजना के तहत दूसरे फेज में पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा । जबकि बनमनखी स्टेशन को प्रथम पेज में लिया गया है और उसका कार्य प्रारंभ हो चुका है

Nsmch
NIHER