शराब के नशे में धुत बाइक सवार ने युवक को ठोका, मौके पर हुई मौत, परिचनों में मचा कोहराम

PURNIYA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके शराब से जुड़ी कई खबरे आए दिन सामने आते रहते हैं। ताजा मामला पूर्णिया का है। जहां शराब के नशे में धुत बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे बाइक लेकर गुजर रहे शख्स को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार शक्स की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।
दरअसल, घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के चिकनी डुमरिया के बंगाली टोला पूर्व की है। वहीं हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने नशे में धुत बाइक सवार युवकों को भागने से पहले ही दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल मौके पर पहुंची मीरगंज थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है।
बता दें कि, मृतक युवक की पहचान 40 वर्षीय विजेंद्र सहनी के रूप में हुई है। जो धमदाहा अनुमंडल के मीरगंज थाना के चिकनी डुमरिया पंचायत के बंगाली टोला का रहने वाला था। घटना के संबंध में पीड़ित के परिजन दिनेश यादव ने बताया कि मृतक रोजाना की तरह देर शाम डुमरिया से काम करके अपने घर बंगाली टोला लौट रहा था। तभी एक बाइक पर सवार 3 युवक बंगाली टोला पूर्व से बेलगाम बाइक दौड़ाते गुजर रहे थे। सभी ने दारू पी रखी थी। एकाएक बाइक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार होने की वजह से बाइक सवार युवकों ने सड़क किनारे से गुजर रहे बाइक सवार शख्स को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में ही शख्स ने दम तोड़ दिया।
वहीं मृतक की मौत की खबर जैसे ही उसके घरवालों तक पहुंची। परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गया। फिलहाल मौके पर पहुंची जिला परिषद पुष्कर कुमार वर्तमान मुखिया उमेश दास और मीरगंज थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है।