नशे में धुत युवक ने 3 भाईयों को चाकू मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

नशे में धुत युवक ने 3 भाईयों को चाकू मारकर किया जख्मी, अस्पत

CHAPRA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में खेत में काम कर रहे तीन भाइयों को शराब के नशे में चूर एक युवक ने चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी ब्रजकिशोर सिंह,कुंदन सिंह,किशन सिंह पिता स्व महेश सिंह गुरूवार को अपने खेत में मसूरिया की फसल काट रहे थे।

इसी दौरान गांव का एक युवक शराब के नशे में धूत होकर तीनों भाइयों को चाकू मारकर मौके से फरार हो गया। चाकू लगने से तीनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल छपराले जाया गया। समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।

Nsmch
NIHER

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट