MUNGER : मुंगेर जिला अधिकारी आज सुबह अचानक जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान वह यह देखकर हैरान रह गए दस बजने के बाद भी कार्यालय बंद था। जिसके बाद वह वापस चले गए। लेकिन, इसके बाद जो हुआ, उसका अनुमान भी परिवहन अधिकारियों को नहीं था। साढ़े दस बजे डीएम अवनीश कुमार सिंह डीटीओ कार्यालय पहुंच गए। जिसके बाग कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि समय पर कार्यालय नहीं खुलने पर डीएम ने अधिकारियों की पहले जमकर क्लास लगाई। फिर उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए कहा। साथ ही सभी अधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक रोकने का आदेश दिया। l
दरअसल इन दिनों जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह लगातार एक्शन में दिख रहे है और प्रतिदिन सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे है, बावजूद इसके अधिकारी लापरवाह दिख रहे है और समय पर कार्यालय नहीं पहुच रहें है l आज जिलाधिकारी परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुचे तो दस बजे तक कार्यालय बंद पाया गया फिर दस बजकर तीस मिनट पर परिवहन कार्यालय पहुचे तो कुछ अधिकारी मिले l
मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग कार्यालय समय पर पहुचे और अपने कर्तव्यों का सही से निर्वाहन करे l इस तरह की कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी सभी कर्मियों और अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी माँगा गया और अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है l जिला अधिकारी के इस एक्शन से विभाग में हडकंप मचा हुआ है l
कुछ दिन पहले एक शिक्षक को किया था सस्पेंड
बता दें कि कुछ दिन पहले ही डीएम अवनीश कुमार सिंह ने एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया था। शिक्षक पर यह कार्रवाई छात्रों को सही तरीके से नहीं पढ़ाने को लेकर की गई थी।
REPORT - MD. IMTIYAZ KHAN