रोहतास में पारिवारिक कलह में पत्नी ने रेता पति का गला, फिर हुई फरार, मचा बवाल

ROHTAS: राज्य में पारिवारिक कहल के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ताजा मामला रोहतास का है। जहां पारिवारिक कलह में एक पत्नी ने अपने ही पति पर जानलेवा हमला कर दी है। पत्नी ने अपने पति का गला रेतकर उसे मारने की कोशिश की है। वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी घर से फरार है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दरअसल, पूरा मामला जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी का है। जहां पारिवारिक कलह में एक पत्नी ने अपने ही पति का गला रेतकर मौके से फरार हो गई। घायल पति संजय चौधरी को इलाज के लिए सासाराम के अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि पति संजय कुमार चौधरी तथा पत्नी सोनी देवी के बीच हमेशा पारिवारिक कलह को लेकर तनाव रहता था।
इसी तनाव में कल भी आपस में झगड़ा हुआ था। लेकिन किसी भी सूचना मिली कि संजय कुमार चौधरी का उसके घर में ही गला रेत दिया गया है। मोहल्ले के लोगों ने जब शोर सुना तो दौर कर घर के अंदर पहुंचे। जहां देखा कि सोनू खून से लथपत था तथा फर्श पर छटपटा रहा है। जिसके बाद लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
वहीं ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं आरोपी पत्नी सोनी देवी मौके से फरार है। बताया जा रहा कि दंपति का फिलहाल कोई संतान नहीं है।़
रोहतास से रंजन की रिपोर्ट