News4nation की खबर का असर, कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानों को प्रशासन ने किया सील

NAWADA : नवादा जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी सड़क पर उतर कर जो लोग आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं. अपील की है कि जो आदेश है. उसका पालन नहीं करेंगे. उन लोगों पर कार्रवाई निश्चित रूप से होगी. सरकार ने जो आदेश जारी किए हैं. उसी आदेश के तहत सभी लोगों को अपने अपने दुकान को बंद रखना है. ससमय दुकानों को खोलना है. गाइडलाइन का पालन सभी दुकान को करना है.
आपको बताते चलें कि news4nation ने नवादा की कुछ तस्वीर दिखाई थी. जहां पर आदेश के बावजूद भी कई कपड़ा दुकान व मिठाई दुकान आदि खोलकर खुलेआम प्रशासन को चुनौती देकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.
इसी बीच जिला प्रशासन ने news4nation की खबर के बाद कई दुकानों को सील कर दिया है. सदर एसडीओ प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी आदि तमाम लोग सड़क पर निकले हैं. लापरवाही करने वाले के विरोध दुकान को सील किया जा रहा है.
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट