बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दुनिया का सबसे उंचा पुल बना रही भारतीय रेलवे , जानिये कब तक बनकर होगा तैयार

दुनिया का सबसे उंचा पुल बना रही भारतीय रेलवे , जानिये कब तक बनकर होगा तैयार

DESK: कोरोना  के दौर में  एक तरफ जहां सारा कारोबार ठप है तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे हर रोज नए कीर्तिमान पेश कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे पूर्वोत्तर भारत में विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुलबना रही है. जिससे नार्थ ईस्ट क्षेत्र  की शान बढ़ेगी. इस पुल की ऊंचाई करीब 141 मीटर होगी. वर्तमान में यूरोप में 139 मीटर ऊंचा रेलवे पुल है जिसके नाम विश्व के सबसे ऊंचे पुल का खिताब है. लेकिन, इस पुल के बन जाने के बाद यह खिताब उससे छिन जाएगा. इस पुल के ऊपर रेलवे करीब 280 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है.

बता दें कि पूर्वोत्तर भारत की बात की जाए तो वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा ही रेलमार्ग से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम और नागालैंड में रेलवे का विस्तार भी  बहुत ज्यादा नहीं है.

इन पांच राज्यों की राजधानियों को रेलवे से जोड़ने के लिए जिरीबाम-तुपुल-इंफाल के बीच नई लाइन बिछाई जा रही है. इसी लाइन पर मणिपुर में 141 मीटर ऊंचा पुल बनाया जा रहा है. इस पुल की लंबाई 703 मीटर है. बता दें, जिरीबाम-तुपुल-इंफाल रूट पर 45 सुरंग बनाई जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इसके निर्माण का काम 2022 तक पूरा हो जाएगा. रेल मंत्री पियूष गोयल ने एक विडियो ट्वीट कर बताया है कि यहां निर्माण काम काफी तेजी से चल रहा है. जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद है और इससे लोगों के आवगमन की सुविधा होगी.

Suggested News