दरभंगा में पैसों के लेन देन में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को रॉड से मारकर किया लहूलुहान, गंभीर अवस्था में चल रहा है इलाज

दरभंगा में पैसों के लेन देन में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को रॉड

DARBHANGA : जिले के केवटी थाना क्षेत्र के बरही गांव में पैसा के लेनदेन मामले को लेकर दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गयी. इस भिड़त में एक पक्ष के मो इमरान उर्फ हाशमी बुरी तरह से घायल हो गये. इस घटना में उसका सर फट गया और बांये हाथ की हड्डी भी टूट गया है. वहीं शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आयी है. घायल नसीम अहमद के पुत्र मो इमरान उर्फ हामी बताया गया है. गंभीर अवस्था में घायल का इलाज दिल्ली मोड़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. 

वहीं इस घटना को लेकर घायल के बयान पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सात नामजद सहित अन्य दो से तीन अज्ञात व्यक्तियों का नाम शामिल है. नामजद सभी केवटी थाना के बरही का रहनेवाला बताया गया है. कहा गया है कि बरही निवासी नजीर हसन् के पुत्र के यहां उनका 87 हजार रुपया उधार था. उधार का पैसा मांगने पर टालमटोल करते आ रहा था. बताया गया है कि मंगलवार को इमरान अपने कुछ साथियों के साथ चार चक्का वाहन से रात्रि करीब नौ बजे दरभंगा से घर लौट रहा था. 

इसी दौरान गांव के दक्षिणबाड़ी टोला पहुंचते ही आरोपियों ने घेरकर उसे गाड़ी के भीतर से खींचकर बाहर निकाल लिया एवं मारपीट करने लगा. बताया जा रहा है कि सभी हरवे हथियार से लैस थे. इसी बीच किसी ने उसके माथे पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उसका सर फट गया. वह बेहोश होकर नीचे गिर गया. इसके उपरांत सभी लाठी डंडे से मारने पीटने लगा. शो शराबा की आवाज पर गांववाले दौड़े. 

Nsmch
NIHER

गांववाले को आते देख सभी भाग गए. इसकी जानकारी घरवालों को मिली. जानकारी पर परिजन दौड़ गये. आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची . पुलिस द्वारा घटना की जानकारी लेकर घायल इमरान से बयान दर्ज कराया गया. इधर अस्पताल में घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट