श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की तैनाती, एसएसबी जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

भागलपुर. श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतजाम किया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. खासकर के गंगा घाट पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. नमामि गंगे घाट और अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर सुरक्षा के लिए एसएसबी जवानों की तैनाती की गई है. यहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसबी को दिया गया है.
एसएसबी पुलिस जवानों के साथ जिला पुलिस बल को लेकर सिटी एसपी, सर्जेंट मेजर टाउन डीएसपी थाना अध्यक्ष ने फ्लैग मार्च निकाला. थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकलते हुए जय नगर बगीचा होते हुए नमामि गंगे घाट पहुंचा जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. उसके बाद फ्लैग मार्च अजगैबीनाथ मंदिर घाट पर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का बारकी से निरीक्षण किया गया. बताया गया कि पूरे मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. कच्ची कांवारिया पथ पर विशेष गश्ती दल को रखा गया है.
श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज में दो प्लाटून एसएसबी जवानों को रखा गया है. इसके साथ विधि व्यवस्था संधारण के लिए 4 डीएसपी रैंक के अधिकारी को भी लगाया गया है. बताया गया कि इसके अलावा जिला पुलिस बल महिला पुलिस बल के साथ होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है. 2 जुलाई से सभी पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में कर दिया जाएगा. सुरक्षा को लेकर घुड़सवार दस्ता डॉग स्क्वायड बम निरोधक टीम को भी तैनात किया गया है. 8 जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. कई स्थानों पर बेरियर भी लगाया गया है.
भागलपुर जिला के सीमा घोरधट पुल के समीप पुलिस चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां आने जाने वाले वाहनों को जांच पड़ताल किया जाएगा. इसके लिए पुलिस शिविर में धोरधट मे स्थापित किया गया है. जिसमें एक दरोगा के अलावा छह पुलिसकर्मी की तैनाती किया गया है. देवघर तारापुर की ओर से आने वाले वाहनों को कमराय चौक पर जांच के लिए चेकपोस्ट बनाया गया है. उसके अलावा a.k. गोपालन कॉलेज के समीप वाहनों को पार्किंग कराया जाएगा. राजनगर में भी बड़े वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.बताया गया कि कोई भी बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे इसको लेकर सभी मुख्य मार्गों पर पार्किंग बना दिया गया है.
साथ ही पुलिस शिविर स्थापित कर बैरियर की व्यवस्था की गई है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि 2 जुलाई को जिला पुलिस बल का सभी पुलिसकर्मी का योगदान थाना में होगा उसके बाद थाना से प्रत्येक सेक्टर में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर भेजा जाएगा.