नवादा में ई-रिक्शा ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो महिला पुलिसकर्मी घायल

NAWADA : नवादा जिला के नगर थाना क्षेत्र के सोभिया कृषि फार्म के निकट सड़क दुर्घटना में 2 महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं. पुलिस एसोसिएशन से मंत्री संजीत पासवान ने बताया कि दो महिला पुलिसकर्मी माधुरी कुमारी और किरण कुमारी पुलिस लाइन से 9:00 बजे कोर्ट ड्यूटी पर निकली थी. 

इसी दौरान नाबालिग ई रिक्शा चालक ने तेज रफ्तार से सीधा स्कूटी में जाकर टक्कर मार दिया. टक्कर की वजह से दोनों महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयीं. 

दोनों पुलिसकर्मियों को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि ई रिक्शा चालक पुलिसकर्मी को धक्का मारने के बाद वहां से फरार हो गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट