सुबह-सुबह हुआ हादसा : आमने-सामने भिड़ गई दो ट्रकें, एक व्यक्ति की मौत, दो लोग घायल

KATIHAR : जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में सुबह -सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों की आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई , वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्म हो गए।
घटना पोठिया थाना क्षेत्र के nh31 समेली खैरा मोड़ के पास की है। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है की सुबह-सुबह तेज गति के कारण एक ट्रक के ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा जिस कारण दूसरी दिशा से आ रहे हैं ट्रक आमने सामने टकरा गई। जिससे एक ट्रक ड्राइवर का मौत हो गई। जब कि दोनों ट्रक के खलासी घायल हो गए है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं इस हादसे में दोनों ट्रक को भी भारी नुकसान हुआ है।
वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।