पूर्व मध्य रेलवे ने रक्सौल- दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस के मार्ग का किया विस्तार, अब इस स्टेशन तक की जाएगी परिचालन

पूर्व मध्य रेलवे ने रक्सौल- दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस के मार्

HAJIPUR: पूर्व मध्य रेलवे ने 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार किया है। अब इस ट्रेन का परिचालन सगौली तक किया जाएगा। दरअसल, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर घोड़ासहन-बैरगनिया-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते रक्सौल और दानापुर के मध्य परिचालित की जा रही 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार दिनांक 28.09.2023 से सगौली तक किया जा रहा है।  

जानकारी अनुसार 28 सितंबर से गाड़ी सं. 15515 सगौली-दानापुर एक्सप्रेस सगौली से 05.05 बजे खुलकर 05.14 बजे धरमिनिया, 05.24 बजे रामगढ़वा, 05.31 बजे मासनडीह रूकते हुए 05.48 बजे रक्सौल पहुंचेगी और यहां से यह 06.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।  

वहीं वापसी में दिनांक 28.09.2023 से गाड़ी सं. 15516 दानापुर-सगौली एक्सप्रेस दानापुर से 14.30 बजे खुलकर अपने नियत ठहराव पर रूकते हुए  20.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी और यहां से 21.05 बजे खुलकर 21.13 बजे मासनडीह, 21.20 बजे रामगढ़वा, 21.30 बजे धरमिनिया स्टेशन/हाल्टों पर रूकते हुए 22.00 बजे सगौली पहुंचेगी। 

Nsmch

बता दें कि, रक्सौल और दानापुर के बीच 15515/15516 का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।