बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व रेलवे के जमालपुर वर्कशॉप ने पर्यावरण को लेकर किया जबरदस्त काम, मिली ग्रीनको सिल्वर रेटिंग

पूर्व रेलवे के जमालपुर वर्कशॉप ने पर्यावरण को लेकर किया जबरदस्त काम, मिली ग्रीनको सिल्वर रेटिंग

BHAGALPUR: पूर्व रेलवे के लोकोमोटिव वर्कशॉप जमालपुर रेलवे को सीआईआई ग्रीनको रेटिंग द्वारा ग्रीन सिल्वर रेटिंग प्राप्त हुई। इससे सभी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा कि इससे पहले जमालपुर वर्कशॉप को ब्रॉन्ज रेटिंग मिली थी। 

मिली जानकारी अनुसार वर्कशॉप ने अपने विभिन्न ग्रीन रेटिंग ऑन-साइट कार्यों को पूरा करके सीधे सिल्वर रेटिंग प्राप्त की। विकास प्रतिस्पर्धात्मकता और वैश्विक उत्कृष्टता चाहने वाली कंपनियों के लिए "ग्रीन" का पीछा करना नया चालक बन गया है। इससे पहले इस वर्कशॉप को ब्रॉन्ज रेटिंग मिली थी। 

दरअसल, ग्रीनको एक रेटिंग प्रणाली है। जो भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा भारतीय उद्योगों को उनके पर्यावरणीय प्रदर्शन में काफी सुधार करने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक पहल है। जिससे प्राकृतिक और वित्तीय दोनों संसाधनों की बचत होती है।

बता दें कि, लोकोमोटिव वर्कशॉप जमालपुर रेलवे ने पर्यावरण के प्रति जबरदस्त काम किया है। और मुख्य कार्यशाला प्रबंधक सुदर्शन विजय, पर्यावरण अधिकारी एस.बी. तिरपति, उप मुख्य अभियंता सी.के. पटेल, प्रोडक्शन इंजीनियर रवि राजपूत और समस्त अधिकारियों सहित संबंधित टीम के प्रयास से हुआ है। वहीं यह ग्रीनको फैसिलिटेटर कंपनी "डी कैलोरी एनर्जी कंसल्टेंट - जयपुर" के प्रबंध निदेशक वरुण गौड़ द्वारा संभव हुआ है। 

Suggested News