PATNA : जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। बुधवार को ईडी ने उन्हें आरा स्थित फॉर्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
बताया जा रहा है की ईडी की टीम बुधवार को जदयू एमएलसी के भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मठिया स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी करने गई टीम के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात थे। फार्म हाउस के अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की किसी को भी इजाजत नहीं दी गयी थी। इसके पहले भी एमएलसी और उनके बेटे से बालू खनन मामले को लेकर ईडी पूछताछ कर चुकी है।
बता दें की राधाचरण सेठ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ईडी ने सबसे पहले राधाचरण सेठ पर ही शिकंजा कसना शुरू किया था। केन्द्रीय एजेंसी की इस कार्रवाई को लेकर राजद और जदयू उसके दुरूपयोग का आरोप लगाते रहे हैं।