PATNA : शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक के नए नए फरमान से आये दिन राज्य के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों में हड़कंप मच जाता है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें राज्य शिक्षा एवं शोध परिषद् की ओर से जारी पत्र की वजह से हुआ है।
दरअसल परिषद् की ओर से शिक्षकों के प्रशिक्षण का जो शिड्यूल जारी किया गया है। उसके मुताबिक उनके लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसकी अवधि 25 मार्च से लेकर 30 मार्च तक रखी गयी है। जबकि 25 और 26 मार्च को होली का अवकाश है। इस शिड्यूल से प्रशिक्षण लेनेवाले शिक्षकों में आक्रोश देखा जा रहा है।
शिक्षकों का कहना है की होली के दिन प्रशिक्षण का शिड्यूल जारी करना कतई उचित नहीं है। हालाँकि इस मुद्दे को लेकर आज शिक्षक नेता आनंद पुष्कर ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की है। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है और कहा की इसके लिए निर्णय लिया जायेगा।