बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानसभा में शिक्षा मंत्री का ऐलान, एक महीने में सभी ब्लॉक से हटा दिये जायेंगे BRP, जरूरत पड़ी तो नए बीआरपी चुने जायेंगे

विधानसभा में शिक्षा मंत्री का ऐलान, एक महीने में सभी ब्लॉक से हटा दिये जायेंगे BRP, जरूरत पड़ी तो नए बीआरपी चुने जायेंगे

पटनाः बिहार विधानसभा में आज प्रखंड साधनसेवियों का मुद्दा उठाया। बीजेपी विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से यह सवाल उठाया । इस पर शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने ऐलान किया कि एक महीने के भीतर सभी प्रखंडों से बीआरपी को उनके मूल स्कूल में वापस कर दिया जायेगा। अगर उपयोगिता रहेगी भी तो बीआरपी के पद पर नये लोग आयेंगे। 

शिक्षा मंत्री का ऐलान

बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने सदन में कहा कि प्रखंड साधानसेवी सालों से प्रखंड में जमे हैं.इससे शिक्षा व्यवस्था पर असर पड़ रहा है।वे बिचौलिये की भूमिका में होते हैं. कमेटी कि रिपोर्ट आने तक सभी प्रखंड साधनसेवियों को मूल विद्यालय में वापस किया जाये। बीजेपी विधायक की चिंता पर सरकार ने सहमति दी। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि यह मामला सरकार के संज्ञान में है. हमने समीक्षा की है। इसी के साथ शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया कि 1 महीने में मूल विद्यालय में वापस भेज देंगे। विजय चौधरी ने कहा कि बीआरपी की उपयोगिता को लेकर कमेटि गठित है। अगर उपयोगिता होगी तभी बीआरपी रहेंगे। अगर उपयोगिता होगी तो नये सिरे से चयन करेंगे। पुराने लोग बीआरपी अब नहीं रहेंगे। 

Suggested News