बुलडोजर की धमकी का असर:- सड़क किनारे से दुकानदार खुद ही हटाने लगे अतिक्रमण को, किया पूर्णवास की मांग , कई दुकानदारों को नहीं मिली जगह
PATNA : पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित मुख्य मुख्य सड़कों के दोनों किनारे अतिक्रमण की वजह से आय दिन होने वाले महा जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पालीगंज अनुमंडल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कई दिनों से व्यापक अभियान को सफलता मिलनी शुरू हो गई है। SDM जयचंद्र यादव ने घूम घूम कर सभी दुकानदारों को पिछले दिनों चेतावनी देते हुए कहा था कि आपलोग खुद ही सभी दुकानदार सड़क किनारे से अपना अतिक्रमण को हटा ले , वर्ना आप लोग खुद नहीं हटाएंगे तो मजबूर होकर अनुमंडल प्रशासन को बुलडोजर चलाना पड़ेगा।
अनुमंडल प्रशासन की बुलडोजर चलाने की धमकी का असर साफ दिखाई देने लगा , खुद दुकानदार अपनी अपनी दुकानें सड़क किनारे से हटाने लगे हैं। दर्जनों दुकानदारों ने खुद अपनी दुकानें हटा लिए है । जिसके कारण थाने परिसर के सामने चूड़ी दुकानें , सब्जी मंडी की दुकानें लगभग हट चुकी है , सड़कों अतिक्रमण मुक्त होने से वहा का नजारा बदला बदला सा दिखाई दे रहा है। सड़के चौड़ी और साफ सुथरा दिखाई दे रही है।फिर भी अभी भी बड़े पैमाने पर फल मंडी की दुकानें समेत मिट- मांस समेत अन्य चीजों की सैकड़ों दुकानें सड़कों की अतिक्रमण से हटनी बाकी है । आगे अनुमंडल प्रशासन की क्या कदम होगी देखनी होगी? पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बजार की सड़कों की चारों ओर अतिक्रमण की गम्भीर समस्या अभी भी बनी हुई , जिसे खाली करना एक बड़ा चुनौती अनुमंडल प्रशासन के लिए होगी ?
महत्वपूर्ण तौर उल्लेखनीय वाली बात यह है कि पालीगंज अनुमंडल नगर बजार की सड़क के दोनों किनारे वर्षो से सब्जी, फल,चूड़ी एवं श्रृंगार समेत कई तरह की दुकानें लगा कर सड़क को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों ने इसका जोरदार विरोध किया था । लेकिन अनुमंडल प्रशासन ने किसी की एक नहीं सुनी ,SDM जयचंद्र यादव के कड़े तेवर के साथ सख्त कार्रवाई करने की धमकी के आगे दुकानदारों को हौसले पस्त हो गया।
लेकिन दूसरी ओर अभी बहुत बड़े पैमाने पर सड़क अतिक्रमण मुक्त करने की मामले पेंडिंग है। जिसमें नाला रोड, बिहटा मोड़ से लेकर दुर्गा स्थान तक की मिट मांस, फल की दुकानें, गुमटी लगाने वाले, खनपुरा खिडी मोड़ वाली सड़के के साथ साथ चंढोस मोड़ से लेकर बेसिक स्कूल तक सभी सड़कों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की बड़े समस्याएं अभी भी बनी हुई है वहीं दूसरी ओर एक बहुत बड़ा और अहम अतिक्रमण है वह यह है की पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार के सभी चौक चौराहे पर टेंपो स्टैंड और बस स्टैंड की वजह से भी बड़े पैमाने पर जाम की समस्याएं उत्पन्न होती है। उसे भी कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकता के साथ हटानी होगी ।
एक बात काबिले गौर करने वाली है अनुमंडल मुख्यालय बजार की सड़कों पर वर्षों से अपनी दुकान लगाकर अपने परिवार की रोजी रोटी और भरण पोषण करने वाले दुकानदारों की पूर्णवास की समस्या भी उत्पन्न हो रही है । विस्थापित होने वाले दुकानदारों कि रोजी रोटी की भी गम्भीर समस्या उत्पन्न होगी । विस्थापित होने वाले दुकानदारों को कहीं दूसरे जगह शिफ्ट करने होंगे ।
वहीं दूसरी ओर सब्जी, चूड़ी , मछली मांस की दुकान लगाने वाले कई दुकानदारों ने बताया कि हम लोगों को जगह दुकान खोलने के लिए नहीं मिली आखिर हम लोग जाए तो जाएं कहां पापी पेट का सवाल है , हमलोग के लिए परिवार की भरण पोषण करने की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी । हमलोग भुखमरी के कगार पर पहुंच सकते हैं । अनुमंडल प्रशासन से लोग आग्रह करते है कि हमें भी सब्जी मंडी की तरह जगह देकर शिफ्ट किया जाए।
दूसरी ओर जब SDM जयचंद्र यादव से दुकानदारों की पुर्णवास के लिए दूसरे जगह जगह देने लिए सवाल मीडिया द्वारा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक हम किसी को दूसरे जगह जाने के लिए नहीं कह रहे , अनुमंडल प्रशासन सिर्फ सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कह रही वे जहा जाना चाहते हो जाए इसके लिए अनुमंडल प्रशासन जिममेदार नहीं । उन्होंने आधिकारिक तौर कुछ भी कैमरे के सामने कहने से इंकार कर दिया।
लेकिन अंदर खाने की माने तो राम जानकी मठ परिसर में बने नई सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट किया गया है वहां अभी भी आसपास में काफी जमीन खाली पड़ी है । जहां पर और दुकानदारों जगह दिया जा रहा है । कुछ दिनों में वहा सबकुछ व्यवस्थित होने की उम्मीद है ।
दूसरी ओर एक सकारात्मक बाते सामने आई है सब्जी मंडी में अब सभी सब्जी के दुकान लग चुकी है । शृंगार की दुकानें भी उसमें लगेंगी ।जिसके वजह से काफी सब्जी मंडी में रौनक दिखाई देने लगा है। आमलोगों को अब एक जगह पर सुव्यवस्थित ढ़ंग से सब्जी और शृंगार की चीजे मिलेंगी । साथ ही कई अन्य चीजों की दुकानें लगेंगी । आनेवाले दिनों जिसके वजह से आमलोग को काफी सुविधाएं होंगी । यह पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बजार के लिए बहुत बड़ी सौगात मिली है । लोगो को जाम की समस्या से निजात मिलेगी । अनुमंडल प्रशासन की अतिक्रमण मुक्त कराने की अभियान को काफी सराहना मिल रही है । सभी वर्ग के लोगों इसकी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं । अतिक्रमण मुक्त अभियान इसी तरह से जारी है ।