शराबबंदी का असर: बिहार में शराब तस्करी का अजब-गजब खेल, , ट्रेन की बोगी से शराब बरामद

सीवान- राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून के 5 अप्रैल 2016 से लागू है.इसके बावजूद तस्करों पर लगाम नहीं लगाया दा सका है. राज्य में शराब की तस्करी झड़ल्ले से हो रही है. ताजा मामला सीवान जंक्शन का है. सीवान जंक्शन पर जीआरपी ने ट्रेन से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. शराब की खेप डाउन बाघ एक्सप्रेस के जनरल बोगी में छिपाकर रखा गया था. जांच के दौरान जीआरपी ने लावारिश हालात में सामान देखने पर आसपास के यात्रियों से इसके बारे में पूछताछ की. किसी ने उसे अपना होना नहीं बताया.
बाद में लावारिश हालत में पाया गया कुल 46.250 लीटर शराब बरामद कर जीआरपी इसे थाने लायी.
पूर्ण शराब बंदी के बावजूद मई 2023 तक 93 हजार 677 वाहन अवैध शराब की तस्करी में पकड़े जा चुके हैं. इसमें 60 फीसदी वाहन दो पहिया यानी बाइक या स्कूटी हैं. इनमें अब तक 62 हजार 126 वाहनों को नीलाम किया जा चुका है.
वहीं शराब तस्कर है कि नए-नए तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं. बिहार में पीछले कई दिनों से ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कुरियर के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहा है. उत्पाद विभाग की टीम ने एक ऑनलाइन कुरियर से शराब की खेप कुछ दिन पहले बरामद की थी.
बिहार में कहने को पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है, जब्त किए गए शराब की मात्रा को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा.