बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में प्रेम ओर आपसी भाईचारे के साथ मनाई जा रही ईद, डीएम और एसएसपी ने लोगों को पर्व की दी बधाई

गया में प्रेम ओर आपसी भाईचारे के साथ मनाई जा रही ईद, डीएम और एसएसपी ने लोगों को पर्व की दी बधाई

GAYA : गया में शांतिपूर्ण माहौल में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। डीएम त्याग राजन के मुताबिक जिले में सभी जगहों पर शांतिपूर्ण व खुशनुमा माहौल में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई और उसके बाद जिला वासियों ने ईद त्यौहार का जश्न मनाया है।

डीएम ने कहा कि जिला आपसी भाईचारे, गंगा-जिमनी संस्कृति की मिसाल है। यहां हर जगह आपसी प्रेम से पर्व मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सभी जगहों पर बेहतर व्यवस्था की गई है।  इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी। 

डी एम ने गांधी मैदान में नमाज़ आता करने आने वालों के दरम्यान  पानी का बोतल बांटा। इस अवसर सभी ने डी एम का स्वागत किया और उन्हें ईद की बधाई दी। वहीं एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि जगह-जगह पुलिस तैनात है। 

संवेदनशील जगहों, मस्जिदों के बाहर और महत्वपूर्ण चौराहों पर पुलिस  पैनी नजर रख रही है। तैनाती के साथ पुलिस कर्मी लगातार गश्त पर हैं।  इससे पहले कल फ्लैग मार्च भी निकाला गया था। उन्होंने कहा कि अब तक की खबरों के अनुसार सभी जगह शांति का माहौल है और सभी लोग मिलजुल कर त्योहार मना रहे हैं। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News