बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सब्जी के थैले में छुपा कर रखे थे 80 पिस्टल, पुलिस ने खोज निकाला

सब्जी के थैले में छुपा कर रखे थे 80 पिस्टल, पुलिस ने खोज निकाला

MUNGER : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल से लाई जा रही अर्ध निर्मित हथियार की बड़ी खेप को बरामद किया है। इस मामले में मुख्य सरगना समेत चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

 EIGHTY-PISTOLS-WERE-HIDDEN-IN-VEGETABLE-BAG-POLICE-SEARCHED3.jpg

मुंगेर एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि हथियार तस्करी एवं निर्माण से जुड़े कारीगर और तस्करों का नंबर साइबर सेल द्वारा सर्विलांस पर रखा गया है। इसके माध्यम से पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रेल मार्ग से मुंगेर के कुछ हथियार तस्कर पिस्टल लेकर लखीसराय उतरे हैं और इसे मुंगेर लेकर जा रहे हैं। उक्त सूचना के आधार हेरूदियारा के समीप एक यात्री बस को तालाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान सब्जी के थैले से 80 पिस्टल बॉडी बरामद किया गया। 

EIGHTY-PISTOLS-WERE-HIDDEN-IN-VEGETABLE-BAG-POLICE-SEARCHED2.jpg

वहीं चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज वाड़ा निवासी मो. इरफान, मो. इम्तियाज, जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी मो. मुख्तार एवं नयारामनगर थाना क्षेत्र के पड़हम निवासी मो. नसीम शामिल है। डॉ. मंगला ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर पिछले एक-ढेड साल से हथियार तस्करी से जुड़े हुए थे। ये लोग कोलकाता से दो से ढाई हजार में पिस्टल बॉडी की खरीद करते हैं जिसे सब्जी की आड़ में रेल मार्ग से जमालपुर, किऊल एवं लखीसराय लेकर आते थे। 

EIGHTY-PISTOLS-WERE-HIDDEN-IN-VEGETABLE-BAG-POLICE-SEARCHED1.jpg

एसपी ने बाताया कि मो. इरफान इस गिरोह का सरगना है। इसके गिरोह में कई लोग शामिल है। पुलिस जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी। 

Suggested News