बिहार में एक स्टेशन का प्लेटफार्म ही हो गया धराशाई,तेज बारिश की वजह से ढह कर रेलवे लाइन पर गिरा,रेलवे के वरीय पदाधिकारी पहुंचे, डाउन लाइन किया गया सस्पेंड

बिहार में एक स्टेशन का प्लेटफार्म ही हो गया धराशाई,तेज बारिश की वजह से ढह कर रेलवे लाइन पर गिरा,रेलवे के वरीय पदाधिकारी पहुंचे, डाउन लाइन किया गया सस्पेंड

भागलपुर-साहेबगंज रेलखंड पर एकचारी स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 2 ध्वस्त हो गया. प्लेटफॉर्म नंबर 2 लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पटरी की ओर ढहकर चला गया. रेलवे के कर्मी बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह ही इस प्लेटफॉर्म में समस्या आने लगी थी. रेलवे के कर्मी इसे लेकर अलर्ट मोड पर थे. शाम होते-होते लगभग पूरा आधा हिस्सा ढह गया. एहतियातन भागलपुर की ओर से आने वाली किसी भी ट्रेन को एकचारी स्टेशन पर अभी नहीं रोका जा रहा है. डाउन लाइन सस्पेंड किया गया. बताया जा रहा है नदी किनारे का यह क्षेत्र है और यहां कि मिट्टी दलदली है जिसकी वजह से ये घटना घटी है. लगातार हुई बारिश की वजह से ये नुकसान हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार को रेलवे के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.


Find Us on Facebook

Trending News