बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

धारा 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार होगा चुनाव, इन तारीखों को डाले जाएंगे वोट

धारा 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार होगा चुनाव, इन तारीखों को डाले जाएंगे वोट

NEW DELHI : देश में लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ गई है। वहीं इन सबके बीच चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में वोटिंग कराए जाएंगे। 

धारा-370 खत्म होने के बाद यह पहली बार होगा,जब यहां के लोग भारत के पूर्ण नागरिक के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के दौरान यहां कोई दिक्कत न हो, इसके लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं। यहां पर चुनाव के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा तैयारियां की गई हैं। 

जम्मू कश्मीर में ऊधमपुर में 19 अप्रैल को, जम्मू में 26 अप्रैल को, अनंतनाग-राजौरी में 7 मई को, श्रीनगर में 13 मई को और बारामूला में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।


Suggested News