सिर के ऊपर लटक रही है बिजली के हाईटेंशन तार, नीचे पूरा पानी ही पानी, इनके बीच बच्चे पेड़ से कूद कर रहे हैं खतरनाक स्टंट

KATIHAR : सिर के ऊपर लटक रही है बिजली के हाईटेंशन तार, नीचे पूरा पानी ही पानी इस बीच तार के कुछ ही नीचे में पेड़ पर से पानी में छलांग लगाकर बच्चे स्टंट दिखा रहे हैं। तस्वीरें कटिहार प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के केवाला पंचायत स्थित सरदार टोला की है। जहां बच्चे मौज मस्ती की धून में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
निश्चित तौर पर बाढ़ के विभीषिका के बीच सभी को खुद का और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है लेकिन इस बीच कटिहार के तस्वीर परेशान करने वाली है। स्थानीय मुखिया ने भी कहां की वह अपने स्तर पर है कई बार मना कर चुके हैं लेकिन इसे गंभीरता से लेने के लिए कोई तैयार नहीं है।
बाढ़ के पानी में ऊपर से छलांग लगाने की कई तस्वीरें लगातार अलग-अलग जिला से आते रहा है लेकिन कटिहार के यह तस्वीर और भी हैरान करने वाला है। इसलिए भी है क्योंकि जिस पेड़ से बच्चे लोग बाढ़ के पानी में छलांग लगा रहे हैं उसके ठीक ऊपर हाईटेंशन बिजली तार भी है जिसमें बिजली सप्लाई जारी है।