करंट सटाकर बिजली मिस्त्री की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

JEHANABAD : मखदुमपुर थाना क्षेत्र के जइबिगहा में एक बिजली मिस्त्री की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतक का नाम कृष्णा बताया जा रहा है, जो बिजली मिस्त्री का काम करता था. इस घटना के बाद मृतक के घर में शोक की लहर दौड़ गयी है. 

उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि कृष्णा मिस्त्री सुबह घर से शौच के लिए घर से बाहर गए थे. इसी बीच कुछ लोगों ने करंट सटाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद कृष्णा के शव को जंगल में ले जाकर फेंक दिया. 

सुबह जब इलाके के लोग जंगल की ओर गए तो उनकी नजर कृष्णा के शव पर पड़ी. इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. उसने शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उसे अस्पताल भेज दिया. बताते चले की कृष्णा अपने परिवार में अकेला व्यक्ति था, जो पैसे कमाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. 

जहानाबाद से अजित कुमार की रिपोर्ट