मोहब्बत ने बनाया बेसहारा ! प्रेमी के साथ फरार होना दो बच्चों की माँ को पड़ा भारी, प्रेमी ने धोखा देकर छोड़ा साथ, पति ने अपनाने से किया इंकार,

मोहब्बत ने बनाया बेसहारा ! प्रेमी के साथ फरार होना दो बच्चों

BHAGALPUR : एक फूल दो माली की कहानी तो आपने सुनी होगी। कहावत में एक फूल पर दो माली मेहरबान रहते हैं। लेकिन यह मामला जो है बिल्कुल इसके विपरीत है। इस मामले में दो बच्चे की माँ ना तो घर की रही और ना घाट की। पीड़ित महिला अब ना पति के पास रह पा रही है और ना ही अपने प्रेमी के पास। 

क्योंकि पति ने रखने से इनकार कर दिया और प्रेमी उसे धोखा देकर कई दिनों से फरार है। लाचार दो बच्चे की मां अब न्याय की गुहार लगाने वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची। पीड़ित महिला ने कहा की वरीय पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंची हूं। हमें प्रशासन पर पूर्ण रूपेण भरोसा है। मुझे न्याय मिलेगा। 

पीड़ित महिला ने कहा कि मेरी पहली शादी 2014 में हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन कुछ वर्षों  बाद से हम लोगों के रिलेशन कुछ ठीक नहीं चल रहा था।  हालांकि मेरे दो बच्चे भी हैं।  

Nsmch

उसने बताया की 3 साल पहले अपने प्रेमी से आंखें चार हुई और मैं अपने पति को छोड़कर बच्चे संग उनके साथ किराए के मकान में कहलगांव में रहने लगी। लेकिन कुछ दिनों से वह मुझे छोड़कर फरार हैं। दूसरी ओर पति भी रखने से मुझे इनकार कर दिए हैं। अब जाऊं तो जाऊं कहां कुछ समझ नहीं  आ रहा।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट