नियोजित महिला शिक्षकों को मिली बड़ी खुशखबरी, नीतीश सरकार ने स्वीकारी मांग, होगी छुट्टियों की भरमार

पटना. नियोजित शिक्षकों तथा बी०पी०एस०सी० से चयनित महिला शिक्षकों को चाईल्ड केयर लीव (सी०सी० एल०) देने पर बिहार सरकार ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की. विधानसभा में दरभंगा ग्रामीण के राजद विधायक ललित कुमार यादव ने इसे लेकर सवाल किया था. उन्होंने पूछा था कि राज्य के नियोजित शिक्षकों तथा बी०पी०एस०सी० से चयनित महिला शिक्षकों को राज्य सरकार के अन्य महिला कर्मियों की भाँति चाईल्ड केयर लीव (सी०सी० एल०) का प्रावधान नहीं किया गया है, जबकि वो भी महिला है तथा राज्य सरकार के ही कर्मी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कबतक महिला शिक्षकों के लिये चाईल्ड केयर लीव का प्रावधान करने का विचार रखती है और अगर अभी तक यह प्रावधान नहीं लागू है तो क्या कारण है.
ललित यादव के सवाल पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने साफ कहा कि सभी महिला शिक्षकों को अन्य महिला कर्मियों की भाँति चाईल्ड केयर लीव (सी०सी० एल०) का प्रावधान है. लेकिन नियोजित शिक्षकों को भी यह लाभ तब मिलेगा जब ये लोग राज्यकर्मी बन जायेंगे. उसके बाद तय प्रावधानों के अनुसार महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश का लाभ मिलेगा. जिस प्रकार राज्य के अन्य विभागों एक महिला कर्मियों को छुट्टी मिलती है उसी प्रकार महिला शिक्षकों को भी तय नियमों के तहत उसका लाभ मिलेगा.
दरअसल, अभी तक नियोजित महिला शिक्षकों को मातृत्व लाभ नहीं मिलने की बातें सामने आती रही हैं. अब इसी को लेकर ललित यादव ने सवाल किया था. साथ ही हाल ही में 2 लाभ से ज्यादा शिक्षकों को बीपीएससी से नियुक्त किया गया. लेकिन उन्हें लेकर भी यह संशय बना हुआ है कि महिला शिक्षकों को मातृत्व लाभ यानी चाईल्ड केयर लीव का प्रवधान नहीं है. इसी पर अब विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जब नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा तो उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा.