बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जिले में होने के बाद भी शराब कांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने नहीं गए मद्य निषेध मंत्री, इफ्तार पार्टी को दिया ज्यादा महत्व

जिले में होने के बाद भी शराब कांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने नहीं गए मद्य निषेध मंत्री, इफ्तार पार्टी को दिया ज्यादा महत्व

MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी में एक ओर जहां जहरीली शराब का कहर जारी है और इसके मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं सुशाशन के सरकार के प्रहरी यानी यहां के मंत्री बिहारियों के प्रति कितनी ईमानदार है इसका जीता जागता उदारहण  देखने को मिला मोतिहारी के केसरिया में। यहां जिले के प्रभारी और प्रदेश के मद्य निषेध मंत्री इफ्तार पार्टी का आनंद उठा रहे थे। इस दौरान जिले में होने के बाद भी वह इतने व्यस्त नजर आए कि जहरीली सेवन से मरे लोगों के परिजनों से मिलकर उनके लिए संवेदना जाहिर भी करने के लिए नहीं गए।

विधायक ने रखी थी इफ्तार पार्टी

बता दे कि  इस अभिनंदन समारोह व इफ्तार पार्टी का आयोजन केसरिया की जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने  केसरिया के हाई स्कूल में किया था जिसमे सत्ताधारी महागठबंधन  के कई नेताओं सहित  सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया था और इसके लिए यहां भव्य तैयारियां की गई थी। मंत्री जी यहां पहुंचे थे। लेकिन दोनों में से कोई भी जहरीली शराब से मरे लोगों के परिवार से मिलने नहीं पहुंचा

जिले में की बैठक

आश्चर्य की बात यह कि मद्य निषेध मंत्री ने  इसी मुद्दे को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी किया है। लेकिन बड़े एसी रूम से निकलकर वह इतना भी समय नहीं निकाल सके कि मरे लोगों के परिवार या अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती लोगों से मिलने जा सकें।

बोले मंत्री जी

मामले में जब जिले के प्रभारी और मद्य निषेध मंत्री से बात की गई तो उनका कहना था कि आज बैठक में शराब कांड में जो लोग भी दोषी हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने के निर्देश दिए गए है। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक बार भी मारे गए लोगों को लेकर कोई बात नहीं की।

अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार सरकार जिले के पीड़ित लोगों के प्रति कितनी ईमानदार है ।जब मंत्री जी इस बात से इतिफाक नही रखते है तो उनके दल के अन्य नेताओं व यहां के सत्ताधारी दल के नेताओ  को इससे क्या लेना देना,,तभी तो इन स्थानीय नेताओं ने अबतक किसी भी पीड़ित गाँव मे जाना तक मुनासिब नही समझा


Suggested News