चोरों की शातिर नजरों से राजधानी एक्सप्रेस भी सुरक्षित नहीं, चलती ट्रेन से प्रोफेसर का मैकबुक चोरी

चोरों की शातिर नजरों से राजधानी एक्सप्रेस भी सुरक्षित नहीं, चलती ट्रेन से प्रोफेसर का मैकबुक चोरी

KATIHAR : कटिहार रेलवे स्टेशन चोर  का आतंक, राजधानी ट्रेन में सफर कर रहे हैं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अनिल प्रताप गिरी के मैकबुक उड़ा ले गए चोर, 17 फरवरी की दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस सफर के दौरान जब 18 फरवरी को ट्रेन कटिहार स्टेशन पहुँची तो लगभाग 10 मिनट में ट्रेन कटिहार स्टेशन रुकने के बाद जब फिर आगे के लिए प्रस्थान करने लगी तो आखिरी मिनट में चोर ने चलती ट्रेन से प्रोफेसर मैकबुक लेकर चंपत हो गया,

मैकबुक में कई महत्वपूर्ण नोट्स

प्रोफ़ेसर अनिल गिरी इसकी लिखित मामला दर्ज करवाते हुए उनके मैकबुक वापस दिलवाने की गुहार लगाया है,उन्होंने कहा कि इसमें उनकी जिंदगी भर की मेहनत से तैयार किये गये लेखनी मौजूद है, जो प्रकाशन के लिए लगभग तैयार था। इसलिए यह उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने रेल पुलिस से किसी भी हाल में उनकी जिंदगी भर की मेहनत जो मैकबुक में दर्ज है खोज निकालने की गुहार लगायी है।

Find Us on Facebook

Trending News