आज भी उपेक्षा का शिकार है दानापुर का जमालउद्दीन चक गांव, मंत्री से हस्तक्षेप की मांग

PATNA : देश की राजनीति मे अहम स्थान रखने वाला जमालउद्दीन चक गाँव आज भी उपेक्षा का शिकार है। खगौल से जमालउद्दीन चक गांव जाने वाली सड़क का निर्माण बर्षों से लंबित है। इससे गांववासियों को आने जाने में परेशानी होती है। इस मामले को लेकर बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के अन्तर्गत सूबे के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव से मिलकर अधूरे सड़क निर्माण को पूरा कराने की मांग की गई। पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बाधा दूर कर जल्द ही सडक निर्माण कराने का प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया। इस संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारी से बात कर अधूरे पथ निर्माण को पूरा करने का दिशा निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दानापुर भाजपा नेता भाई सनोज यादव कर रहे थे।इस प्रतिनिधिमण्डल में नवाब आलम,कन्हैया लाल,अनिल कुमार राय वगैरह शामिल थे। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल लोगो ने उपेक्षित सड़क के निर्माण को लेकर मंत्री महोदय के आश्वासन मिलने पर उनका आभार व्यक्त किया।
विदित हो कि पथ निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन इस
मामले को विवादित बताकर सड़क निर्माण से पल्ला
झाड़ रहा था। अब मंत्री नंद किशोर यादव ने इस मामले को गंभीरता से लिया है जिससे लोगों
में सड़क निर्माण की उम्मीद जगी है।