सीएम नीतीश के सपनों को साकार करने के लिए जदयू का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित, छोटू सिंह ने किया आह्वान

सिवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शिता और रचनात्मक सोच वाली सियासत का परिणाम है की बिहार आज विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। CM नीतीश के सामाजिक न्याय के साथ विकास वाले विजन ने आज प्रदेश के सुदूर गांवों को भी विकसित रास्ते पर ला खड़ा किया है। आज विपक्षी परेशान हैं हैरान हैं लेकिन नीतीश कुमार को लक्ष्य से डिगा नहीं पा रहे। उपरोक्त बातें जदयू के वरिष्ठ नेता व विधानसभा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने जनता दल यूनाइटेड सिवान सदर प्रखंड के पंचायतों के कार्यसमिति सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.
गौरतलब है की पचलखी एवम चनौर में हुई बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह एवं विधानसभा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह उपस्थित रहे. बैठक को सम्बोधित करते हुए छोटू सिंह ने कहा की आज जरूरत है की CM नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों को हम जन जन तक पहुंचाएं.नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी और विकासवादी सोच का परिणाम है की आज केंद्र सरकार भी प्रदेश सरकार की योजनाओं का नकल करने में जुटी है। लेकिन सबको पता है कि नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है। आज सात निश्चय योजना राष्ट्रीय स्तर में एक नजीर बना हुआ है। बिजली,पानी, शिक्षा सड़क और स्वास्थ के क्षेत्र में सरकार के द्वारा किया गया काम बिहार के लिए वरदान साबित हो रहा है।
जिलाध्यक्ष ने कहा की आज देश को बचाने के लिए हमलोगो के नेता नीतीश कुमार ने जो बोझ अपने सिर पर लिया है, उसमें हमारी भी जिम्मेवारी बनती है की हम उस बोझ को थोड़ा थोड़ा अपने सिर पर लें. हम अपने नेता का सहयोग कर बिहार में किए गए कार्यों को समाज के निचले हिस्से तक पहुंचाए और भाजपा के झूठे प्रचार प्रसार से लोगो को अवगत कराए.
बैठक मे जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, विधानसभा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा संगीता यादव,जयनाथ ठाकुर, आशीष श्रीवास्तव, पप्पू सिंह विजय ठाकुर आदि मौजूद रहे ।