पटना में मुखिया के बेटे से मांगी तीन लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

पटना में मुखिया के बेटे से मांगी तीन लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

PATNA : नौबतपुर के अजवां पंचायत के मुखिया उषा देवी के पुत्र प्रकाश रंजन के मोबाइल पर गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने फोन कर तीन लाख की फिरौती की मांग की है. साथ ही नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी है. 

इस हादसे से परेशान मुखिया ने थाने में रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक, बताया गया है कि गुरुवार की सुबह 8:20 बजे उसके पुत्र प्रकाश रंजन के मोबाइल पर 7250696435 नंबर से एक शख्स द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी गयी और तीन लाख रंगदारी की मांग की गयी और नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है.

रंगदारी के लिए मिली धमकी के बाद से मुखिया उषा देवीा का पूरा परिवार दहशत में है. नौबतपुर थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Find Us on Facebook

Trending News