बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेउर जेल में बंद अपराध कर्मी के इशारे पर मांगी गयी व्यवसयियों से रंगदारी, पटना पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

बेउर जेल में बंद अपराध कर्मी के इशारे पर मांगी गयी व्यवसयियों से रंगदारी, पटना पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

PATNA: बेऊर जेल में बंद अपराधी सुजीत महतो के गुर्गों ने इमामगंज थाना क्षेत्र के व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधकर्मी को घटना के कुछ दिन बाद गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पकड़ में आए अपराधियों ने कई नाम और उगले जिसपर पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस पूरे घटनाक्रम का सफल खुलासा कर दिया है।

मामले की पूरी जानकारी देते हुए दानापुर नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगने की खबर मिल रही थी। बावजूद किसी पीड़ित द्वारा पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई। बहरहाल 21 नवंबर को इमामगंज में कपड़ा व्यवसायी के रंगदारी का लिखित शिकायत दर्ज करवाया गया।

 जिसमें व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांगने की बात सामने आने पर पुलिस ने मामले की पड़ताल कर घटना में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए। 21 नवंबर कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मामले के पहले अक्टूबर माह में एक व्यवसायी पर रंगदारी न देने की आवाज में इमामगंज थाना क्षेत्र के दुकान पर गोली चलाई गई थी, हालांकि इस बात  की शिकायत नहीं की गई।

वहीं 21 नवंबर कपड़ा व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 5 लाख की रंगदारी के मामले के संज्ञान में आते हैं। पुलिस ने दो अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। जिसका नाम सूरज कुमार शंकर कुमार और अर्जुन कुमार नौबतपुर निवासी बताया जा रहा है ।पुलिस अधीक्षक की मानें तो जेल में बंद अपराधी सुजीत महतो के इशारे पर उसके पांच गुर्गों ने इमामगंज इलाके में कोहराम मचा रखा था और रंगदारी की अवैध वसूली का धंधा कर रहा था, हालांकि पटना पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस पूरे घटना का छठाआं आरोपी किंग पिंग जेल में बन्द अपराधकर्मी सुजीत महतो है, जिसका खुलासा हुआ है।

Suggested News