बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना के बढ़ते संकट और जारी लॉकडाउन के बीच घर बैठे नेत्र रोग चिकित्सक से लीजिए परामर्श, हेल्प लाइन नंबर हुआ जारी...

कोरोना के बढ़ते संकट और जारी लॉकडाउन के बीच घर बैठे नेत्र रोग चिकित्सक से लीजिए परामर्श, हेल्प लाइन नंबर हुआ जारी...

PATNA: कोरोना के बढ़ते संकट के बीच बिहार आप्थाॅल्मोलाॅजिकल सोसाइटी ने हेल्प नंबर जारी कर लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने की पहल की है. सोसाइटी से जुड़े चिकित्सकों की माने तो मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी जिसके बाद इसे शुरू किया गया है. 

 सूबे में बिहार आप्थाॅल्मोलाॅजिकल सोसाइटी की तरफ से शुरू हुई इस पहल के तहत लोग दोपहर 2 से 4 बजे तक नेत्र संबंधी रोग का नि:शुल्क परामर्श ले सकते है. बिहार आप्थाॅल्मोलाॅजिकल सोसाइटी के बिहार सेक्रेटरी डॉ. सुनील ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोग घरों में हैं. जिसकी वजह से लोगों के सामने कई तरह की समस्या है. इसमें में लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके इसके लिए इस सेवा की शुरुआत की गई है. वही डॉ सुनील ने लोगों ने अपील करते हुए कहा कि जरुरी ना हो तो लोग घरों में रहे और अगर किसी बेहद जरुरी काम से निकलना पड़े तो एक दूसरे से दुरी बनाये रखें. 

फोन पर मिलेगा इलाज

परेशान लोग दोपहर के दो घंटे फ़ोन पर जरुरी परामर्श ले सकते हो. इसके लिए बिहार आप्थाॅल्मोलाॅजिकल सोसाइटी ने पटना के नामी डाक्टरों की पूरी सूचि जारी की है जिसके मुताबिक़ डॉ॰ सुनील कुमार सिंह- 9334157640 (पटना), डॉ॰ एस. के. रुंगटा-9199409610 (आरा), डॉ॰ संतोष पांडे –9835043150 (छपरा), डॉ॰ रवि रंजन-9431433137 (बिक्रमगंज), डॉ॰ अरविंद कुमार- 7250311443 (बिहारशरीफ), डॉ॰ प्रदीप सिंघिनीया-9431295656 (भागलपुर), डॉ॰ रीना भगत-9199157769(किशनगंज),डॉ॰ आसिफ-9431414640(दरभंगा) डॉ॰ संजय ठाकुर-9431414554 (मधुबनी) शामिल है जिन्हें फोन कर जरुरी परामर्श के सके है.  


Suggested News