हाजिपुर- भारत में विश्व का सबसे बड़ा मेडिसिन सेंटर बनाकर अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है। इस भारत के देहाती क्षेत्र में आज भी लोग झाड़ फूंक एवं पाखंडी बाबाओं के चक्कर में पड़कर अपने आप को मौत के मुंह में जिंदगी को धकेल देती है। एक ऐसा ही मामला वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के खड़ौना गांव के रहने वाले संतोष सिंह कुशवाहा उर्फ मोबाईल बाबा का पाखंडी कारामात सामने आया है।
जहां पर मोबाइल बाबा के नाम से प्रचलित एक बाबा मोबाइल के जरिए देश नहीं विदेश तक झाड़ फूंक का दुकान चल रहा है। यह बाबा सिर्फ दुकान ही नहीं लोगों को दवाई भी कागज पर लिखकर उपलब्ध करवा रहा है। इसकी दुकान में तरह-तरह की किताब भी सजा कर रखी गई है।
गांव एवं आसपास के लोग यह बाबा के यहां पहुंच कर अपने दुख को बाबा के समक्ष रखते हैं और बाबा सिर्फ मोबाइल के जरिए ही उन तमाम दुखों के इलाज का दावा करते हैं। इन बाबा का दावा सुनकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे ।
बाबा हर तरह का इलाज कर रहे हैं । यह बाबा स्नातक पास नहीं हैं. सिर्फ इंटर पास ही होकर बाबा दुकान चल रहा है। बाबा का दावा है कि हम हर रोग का इलाज फ्री में कर रहे हैं। और हमारे यहां बिहार के विभिन्न जिले से लोग आते ही हैं। लेकिन देश के भी विभिन्न राज्य एवं पड़ोसी देश नेपाल सऊदी अरब से भी लोग हमसे मोबाइल पर संपर्क साधते हैं और हम इलाज करते हैं।
वहीं मोबाइल पर किसी की समस्या इलाज सही होने पर वह दरबार में दर्शन करने जरूर आते हैं बाबा का दावा यहीं खत्म नहीं होता है बाबा का दावा यह भी है कि हम एक वैद्य भी हैं और लोगों का दवाई से इलाज भी करते हैं। बाबा ने कहा कि हम छोटी उम्र से पढ़ाई लिखाई के साथ माता-पिता के संस्कार से यह तमाम मंत्र को सीखे हैं और जब तक हमारी सांस रहेगी तब तक हम लोगों की सेवा करते रहेंगे।
यह बाबा का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के जरिए करते हैं। पाखंडी बाबा का दुकान खुलेआम चल रहा है लेकिन प्रशासन को इसके बारे में भनक तक नहीं है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार