आधी रात को इश्क लड़ाना पड़ा महंगा ! लड़की से मिलने के आरोप में युवक की धुनाई, मामा को बचाने गया भांजा भी लहूलुहान

NAWADA: नवादा में लड़की से मिलने के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है। वहीं युवक को बचाने के लिए जब उसका भांजा आया तो ग्रामीणों ने उसे भी पीट-पीटकर घायल कर दिया है। इस घटना में मामा भांजा गंभीर रुप से घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

दरअसल, पूरा मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के काशीचुमा गांव का है। जहां गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि देर रात में एक लड़की से मिलने के लिए एक युवक पहुंचा। जिसके बाद लड़की की मां युवक को घर में घुसने से पहले ही देख लिया और फिर हल्ला करना शुरू कर दी। उसकी आवाज सूनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। घायल युवक इटमा गांव का निवासी राजेश कुमार है। वहीं भाजे का नाम संजीत कुमार बताया जा रहा है।

बता दें कि, घायल राजेश कुमार की बहन गीता देवी ने कहा है कि मेरा भाई राजेश कुमार और मेरा बेटा संजीत कुमार के साथ लड़की से मिलने का आरोप लगाकर मारपीट किया गया है। मेरा भाई ठेकेदारी का काम करता है और मजदूर को पैसा देने गया था इस दौरान मारपीट की गई है। मेरा बेटा मेरे भाई को बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट की गई है। 

Nsmch
NIHER

वहीं थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि दोनों तरफ से लड़की का जो बात सामने आया वह बात पूरी तरह गलत है। आपस में मारपीट की घटना हुई है। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं।पुलिस इस मामला की जांच कर रही है।