पटना में पुलिस कर रही थी रूटीन चेकअप, हाथ लग गए शातिर लूटेरे और फरार किलर

PATNA : राजधानी पटना में फरार चल रहे हत्यारा पंकज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो लुटेरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है. जहां बीते 7 फरवरी को राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास विकास कुमार सीनियर सेल्स डिविजनल मैनेजर के साथ अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें उनके दो मोबाइल फोन को लुटेरों ने लूट लिया था और वहां से फरार हो गए थे.
लूटे गए फोन में सिम डालते ही पुलिस ने उसे ट्रैक कर लिया. जिसके बाद लूटी गई फोन को चंद्रशेखर कुमार को बेचने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें गुड्डू उर्फ बिशिया जो मुसल्लहपुर हाट का रहने वाला है और दूसरा विक्की उर्फ बिल्ला कदमकुआं थाना क्षेत्र के चाई टोला का निवासी बताया जा रहा है.
दरअसल लूटे गए दूसरे मोबाइल फोन की जब खोज शुरू हुई तो उसी दौरान पंकज पुलिस के हाथ लगा जो एक अन्य मामले में हत्या कर फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीनों अपराधियो से पूछताछ में जुट गई है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट