जहानाबाद में खेत में काम करने जा रहे किसान की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

JEHANABAD: जहानाबाद जिले में इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही का खामिजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब लचर बिजली व्यवस्था का शिकार आमजन नहीं होता हो। करंट लगने से कई लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके है।

दरअसल, ताजा मामला जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है। जहां खेत में काम करने जा रहा मुकेश शर्मा नामक व्यक्ति करंट की चपेट में आकर झुलस गया। घायल के परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। 

वहीं डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृत के परिजनों ने बताया कि बिजली पोल में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था। मुकेश अपने खेत में काम करने जा रहा था। उसी समय उसकी चपेट में आकर झुलस गया।

Nsmch
NIHER

जानकारी अनुसार वहां आस-पास में मौजूद लोगों ने उसे तड़पता देखकर हल्ला किया। जिसके बाद मुकेश को तार से अलग किया गया। वहीं परिवार के लोग घायल को जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।