इकलौते बेटे के पहले जन्मदिन के दिन पिता की करंट लगने से हुई मौत, परिवार की खुशियों में मातम ने ली इंट्री

NAWADA : बिहार के नवादा से दर्दनाक खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां काम करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक युवक की पहचान मोहम्मद कलीम अंसारी के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज अंसारी के रूप में की गई है। वह अकबरपुर के रजत गांव का निवासी बताया गया है।

सेट्रिंग का काम करने के दौरान लगा करंट

बताया गया कि  बलिया बुजुर्ग में इम्तियाज एक मकान में सेंट्रिंग का काम कर रहा था। इस दौरान बिजली की करंट की झटका लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं स्थानीय सहयोगी के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया है। मौत की खबर मिलते ही स्थानीय अकबरपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार के द्वारा शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। 

बताया जाता है कि मृतक युवक हो एक बेटा हुआ दो बेटी भी है। पिछले साल हुए बेटे के जन्मदिन की तैयारी चल रही थी। परिवार में काफी खुशी का माहौल था लेकिन अचानक मौत ने पूरे परिवार को मातम में डाल दिया है। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिजन ने मांग किया है कि सरकारी मुआवजा हमें दी जाए। जिससे हम अपने परिवार व बच्चे का पालन पोषण कर सकें।

Nsmch
NIHER