MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक कलयुगी ससुर की हैवानियत भरी दास्तां सामने आई है जहां वह अपनी पुतोह को हवस का शिकार बनना चाहता था लेकिन जब पुतोह ने इसका विरोध किया तो वहां से शुरू हुई नव विवाहिता की जिंदगी की दुख भरी कहानी
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवती की शादी 1 वर्ष पूर्व सकरा थाना क्षेत्र के रूपन पट्टी गांव के युवकके साथ हुई थी शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन महज शादी के 2 महीने के बाद से ही नई नवेली दुल्हन के ऊपर उसके ससुर की गंदी परछाई पडने लगी और उसके ससुर लगातार उसे अपने हवस का शिकार बनना चाह रहे थे जिस बात की जानकारी ने अपने पति को दी लेकिन पति ने अपने पत्नी के सामने हाथ जोड़कर अपने परिवार की इज्जत के खातिर चुप रहने को कहा।
लेकिन मामला यहीं नहीं रुक और दिन प्रतिदिन उसके ससुर की नियत बिगड़ती गई और वह उसे लगातार हवस का शिकार बनना चाह रहा था जब पीड़िता ने इसका विरोध करना शुरू किया तो उसके साथ शुरू हुआ प्रताड़ना का दौर और उसे अक्सर गाली गलौज उसके साथ मारपीट की जाने लगी।
2 महीने पहले पति के साथ चली गई थी हैदराबाद
पिड़िता का पति हैदराबाद में जाकर टायर बनाने का काम करता है और शादी के बाद जब पीड़िता को अपने ससुर की करतूत समझ में आई तो उसने सारी बात अपने पति को बताई और अपने साथ हैदराबाद ले चलने को कहा जिसके बाद उसका पति उसे अपने साथ लेकर हैदराबाद जाने लगा लेकिन बात यही नहीं रुकी और उसके साथ उसका ससुर भी हैदराबाद के लिए चल दिया और हैदराबाद में पहुंच के वहां भी लगातार इस मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा
कलयुगी ससुर अक्सर अपने पुतोह के शरीर से करता था छेड़छाड़
वहीं पूरे मामले को लेकर जब हमने पीड़िता से बातचीत की तो उसने बताया कि उसका ससुर शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसपर गंदी नियत डालने लगा और अक्सर उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ करता रहता था जो इसे पसंद नहीं था और वह जब इसका विरोध करती थी तो ससुर के द्वारा इसको गंदी-गंदी गालियां दिया जाता था और इसके साथ मारपीट भी किया जाता था
ससुर के करतूत के कारण हैदराबाद से महज एक महीना में ही अपने मायके हुई वापस
वहीं पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने ससुर से जान छुड़ाकर अपने पति के साथ हैदराबाद जाना चाहि तो ससुर भी उसके पीछे-पीछे हैदराबाद पहुंच गया और वहां भी वह उसे शारीरिक छेड़छाड़ करने लगा और जब इसका उसने विरोध किया तो वहां ससुर के साथ-साथ घर के सभी सदस्यों ने इसके साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे परेशान होकर पीड़िता महज एक महीने के अंदर ही हैदराबाद में रह रहे अपने पति के पास से अपने मायके वापस आ गई और अपने मायके वालों को पूरी कहानी बताई जिसके बाद पूरे मामले को लेकर सकरा थाने में आवेदन दिया गया
हैदराबाद से वापस लौटते ही ससुर भी हुआ वापस
वही आपको बता दें कि पीड़िता ने बताया कि जब वह हैदराबाद में रह रहे अपने पति के पास से अपने ससुर के गंदी हरकतों के कारण वापस अपने मायके आ गई तो उसका ससुर भी दुनिया को दिखाने के लिए हैदराबाद से वापस सकरा थाना क्षेत्र के अपने घर पर जाकर रहने लगा है
पुलिस आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच में जुटी
वहीं पूरे मामले में सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी