छपरा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने मचाया तांडव, दो अधिवक्ताओं की हत्या के बाद युवक को गोली मारकर किया जख्मी

छपरा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने मचाया तांडव, दो अधिवक्ताओं की हत

CHAPRA : छपरा में दिन की शुरुआत दो अधिवक्ताओं की हत्या के साथ किए जाने के बाद अब दोपहर में सिवान के एक युवक को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी है. घटना जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र की है. गोली लगने से जख्मी युवक को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. 

गंभीर रूप से जख्मी युवक सिवान जिले के एम एच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी श्याम देव यादव का 18 वर्ष दीपक कुमार यादव बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह किसी कार्यवश छपरा आया हुआ था. जहां छपरा से वापस लौटने के दौरान रसूलपुर थाना अंतर्गत रसूलपुर-बलिया मोड़ के समीप अपराधियों ने रोक कर उसके सीने में गोली दाग दी है. 

गंभीर स्थिति में उसे को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है. फिलहाल घटना के संबंध में विशेष जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि किसी विवाद को लेकर उसे गोली मारी गई है.

Nsmch

छपरा से शशि की रिपोर्ट