छपरा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

CHAPRA : छपरा में एक बार फिर बैखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। गोली लगने से घायल युवक की पहचान जनता बाजार थाना क्षेत्र के विनय कुमार के पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में हुई है। 

घटना के बाद जख्मी युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में युवक के परिजनों ने बताया कि शनिवार को शाम में युवक घर से बाजार में कुछ सामान खरीदने गया था। 

Nsmch
NIHER

इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। युवक के कमर के निचले हिस्से में गोली लगने से वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया है। जिसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल छपरा लाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक गोली लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका था। वहीँ घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। 

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट