भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने राह चलते युवक को मारी गोली, मौके से हुए फरार

BHAGALPUR: बिहार में इन दिनों अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है। अपराधी आए दिन किसी के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से चलते बन रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर का है। जहां अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार फरार हो गए है।
दरअसल, भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ के समिप अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है। वहीं अपराधी मौके पर से फरार हो गया है। व्यक्ति की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गाँव के रहनेवाले मुन्ना यादव के रुप में हुई है।
मिली जानकारी अनुसार मुन्ना यादव को पीठ में गोली लगी है। बताया जा रहा कि आनन फानन में मुन्ना यादव दौड़ते हुए दिलगौरी गाँव पहुचकर गिर गया। तभी ग्रामीणों ने घटना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से घायल मुन्ना यादव को रेफल अस्पताल लाया गया।
जहां डॉ. ने गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस पूरे घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।