पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

PATNA : बिहार के कई जिलों में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में खाजेकलां थाना क्षेत्र के महाराज घाट के पास एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी।

 

जिसके बाद उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीँ वारदात की सूचना स्थानीय थाना को मिली। जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। 

Nsmch
NIHER

फिलहाल जिस युवक को गोली लगी है। वह पटनासिटी के बहादुरपुर के रहने वाले मनीष कुमार बताए जा रहे हैं। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच ले जाया गया है। लेकिन वहां से उनके परिजन डेड बॉडी लेकर चले गए। उधर इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट