बेखौफ अपराधियों नें लूटपाट का विरोध करने पर पिता-पुत्र को मारा चाकू, हालत गंभीर, फायरिंग कर बदमाश हुए फरार

बेखौफ अपराधियों नें लूटपाट का विरोध करने पर पिता-पुत्र को मा

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर पिता-पुत्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.वहीं, लूटपाट में असफल होने पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनिया ढाला के पास की है.

घायल धर्मेंद्र शर्मा और उनके पुत्र प्रिंस शर्मा को ईलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जख्मी धर्मेंद्र शर्मा के मुताबिक बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट करने की कोशिश किया, विरोध करने पर चाकू से हमला कर पिता और पुत्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.



गोपालगंज से मनन अहमद की रिपोर्ट