पटना में 5 घंटे के भीतर बेख़ौफ़ बदमाशों ने दूसरी बार की गोलीबारी, युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

पटना में 5 घंटे के भीतर बेख़ौफ़ बदमाशों ने दूसरी बार की गोलीबा

PATNA : राजधानी पटना में महज 5 घंटे के भीतर रविवार को अपराधियों ने गोलीबारी की दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सुबह शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में अस्पताल संचालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। 

वहीं दूसरी तरफ बेखौफ अपराधियों ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगरटोली इलाके में दिनदहाड़े एक आशु नाम के युवक को सर में  गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन डीएसपी और कदमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों से भरा मैगजीन और एक खोखा बरामद किया है। बताया जा रहा है की युवक को दो गोलियां मारी गई है। मृतक आशु पीरबहोर थाना क्षेत्र के भंवर पोखर का रहने वाला है जो नशे का आदि बताया जा रहा हैं। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट