रोहतास में बेख़ौफ़ बदमाशों ने शख्स को गोली मारकर किया जख्मी, इलाज के लिए वाराणसी रेफर

रोहतास में बेख़ौफ़ बदमाशों ने शख्स को गोली मारकर किया जख्मी, इलाज के लिए वाराणसी रेफर

SASARAM : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के दरिगांव ओपी थाना क्षेत्र के चंद्रवंशी नगर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। 

सासाराम के खैरा का रहने वाला लल्लू गिरी नामक घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पहले तो सासाराम के सदर अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया। 

वारदात के पीछे आपसी रंजिश की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। बता दे की चंद्रवंशी नगर घाना मोहल्ला है और इस इलाके में वारदात से आसपास सनसनी फैल गई है। यह सासाराम का शहरी क्षेत्र है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News